महादलित टोला को मॉडल बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश
- बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सौंपी गई इसकी जिम्मेवारी जिम्मेवारी, वरीय नोडल पदाधिकारी को सप्ताह में

- बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को सौंपी गई इसकी जिम्मेवारी - वरीय व नोडल पदाधिकारी को सप्ताह में एक टोला का निरीक्षण करने का निर्देश - कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कई फैसले लिये गये आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के महादलित टोला को मॉडल बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आदेश दिया गया। इसके लिए जिले के सभी बीडीओ और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ ही वहां के लिए मूलभूत सुविधाओं और जरूरतों का आकलन कर जिला विकास शाखा को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही वरीय व नोडल पदाधिकारी को सप्ताह में एक दिन एक टोला का भ्रमण कर तमाम बिंदुओं की समीक्षा करने का निर्देश जारी किया गया।
इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को की गई। इस दौरान कई फैसले लिए गए। इस दौरान डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि सभी लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन किया जाए। ग्राम संगठन स्तर पर संचालित महिला संवाद कार्यक्रम पर भी चर्चा और समीक्षा हुई। डीपीएम जीविका ने बताया कि यह संवाद कार्यक्रम जिले के 1398 ग्राम संगठनों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार 58 दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन दो ग्राम संगठनों में महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनकी अपेक्षाओं एवं सुझावों को भी संकलित किया जा रहा है। नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों को स्वयं इन कार्यक्रमों में भाग लेकर महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। - सम्राट अशोक भवन व कचरा संग्रहण केंद्र के लिए जमीन खोजने में तेजी लाने के आदेश जिले के सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन के निर्माण एवं कचरा संग्रहण केंद्र बनाने के लिए जमीन खोजने में तेजी लाने का आदेश दिया गया। इसके लिए सीओ को जमीन चिह्नित कर शीघ्र रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने और हर घर नल का जल योजना के तहत छूटे हुए घरों को शीघ्र जोड़ने पर बल दिया गया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के विकास मित्रों से विकास रजिस्टर को अद्यतन कराने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को नियमित अनुश्रवण करने का आदेश दिया गया। - भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण करने का आदेश सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारियों को भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण करने एवं भूमि उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। इस प्रक्रिया में तेजी लाते हुए जल्द इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित बिजली बिल भुगतान एवं अनुरक्षण भुगतान का निष्पादन करने का निर्देश जारी किया गया। - बैठक में ये रहे मौजूद उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता डॉ. शशि शेखर, एसडीओ सदर रश्मि सिन्हा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीतीश कुमार, डीआरडीए निदेशक मनोरंजन पांडेय, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीओ पल्लवी गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि रंजन कुमार गुप्ता समेत कई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।