Bike Thief Escapes from Police Custody in Madhuban SP Takes Action गड़हिया पुलिस थाना के कक्ष से चोर फरार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBike Thief Escapes from Police Custody in Madhuban SP Takes Action

गड़हिया पुलिस थाना के कक्ष से चोर फरार

मधुबन में एक बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। चोर को गड़हिया पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन थाना भवन में ताला तोड़कर वह भाग निकला। एसपी स्वर्ण प्रभात ने चौकीदार राम एकबाल को निलंबित किया और जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 19 May 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
गड़हिया पुलिस थाना के कक्ष से चोर फरार

मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस की गिरफ्त में आए एक बाइक चोर रविवार को थाना से फरार हो गया। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए गड़हिया के चौकीदार राम एकबाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस निरीक्षक मधुबन को जांच का आदेश दिया है। चर्चा के अनुसार रविवार की सुबह मधुबन मेला बाजार में सब्जी बेचने आए सवंगिया ग्राम के शैलेन्द्र कुमार की ग्लैमर बाइक चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। इस क्रम में लोगों ने एक चोर को दबोच लिया। दूसरा भागने में सफल रहा। ग्रामीण सहित बाइक मालिक दबोचे गए मधुबन के बाइक चोर राहुल दास को सवंगिया ग्राम ले गए व गड़हिया पुलिस को सौंप दिया।

चर्चा है कि चोर को थाना भवन के कक्ष में रखा गया था। जहां से कक्ष के छोटे ताला को नोचकर फरार हो गया। वहीं अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि चोर को थाना के चौकीदार की निगरानी में रखा गया था व सवंगिया ग्राम के लोगों से मामले में आवेदन की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में चोर फरार हो गया। उसके बाद से गड़हिया पुलिस फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इधर,डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि मामले संज्ञान लिया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।