बिजली के करंट लगने से मजदूर की हुई मौत
केसरिया।निज संवाददाता केसरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पटना गांव में बिजली के करंट
केसरिया।निज संवाददाता केसरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पटना गांव में बिजली के करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित बैसखवा गांव निवासी 55 वर्षीय गणेश सहनी उर्फ ढोराई सहनी बताया जाता है। बताया जाता है कि सिसवा पटना निवासी देवेंद्र सिंह का मकान बन रहा था।उसी मकान में उक्त मजदूर मजदूरी का काम कर रहा था। उसी जगह पर बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसके चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जुटा है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।