औषधि विभाग की मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारी
Bagpat News - - छापेमारी से मचा हड़कंप, कई जगह दवाइयों के सैम्पल भरेऔषधि विभाग की मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारीऔषधि विभाग की मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारीऔ

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे औषधि जांच अभियान के तहत सोमवार को शहर में औषधि विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिन पर दवाइयां बिना बिल के बेचे जाने और लाइसेंस से संबंधित अनियमितताएं पाए जाने के आरोप हैं। इस कार्रवाई से पूरे शहर के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बागपत और बुलन्दशहर की औषधि विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से यह कारवाही की। खत्री गली स्थित न्यू निक्की मेडिकल स्टोर, विज्ञान मेडिकल स्टोर तथा नॉर्मल होस्टल मार्केट स्थित तोमर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई। अधिकारियों ने स्टोर संचालकों से दवाओं के बिल और स्टॉक की जानकारी मांगी, लेकिन मौके पर अधिकतर दवाओं का बिल नहीं दिखाया जा सका।
बुलन्दशहर औषधि निरीक्षक अनिल आनन्द व बागपत से मोहित कुमार दीप अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुँचे थे। ड्रग इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि बिना बिल की दवाइयों का विक्रय न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि यह आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ भी है। मौके से दवाइयों के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन मेडिकल स्टोर्स पर नियमों का उल्लंघन पाया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया है और आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस छापेमारी अभियान से न केवल मेडिकल कारोबारियों में चिंता बढ़ी है। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।