Power Outages Plague City Amid Summer Heat Residents Struggle with Maintenance Issues बडौत की आधा दर्जन कालोनियों में रात भर रही बत्ती गुल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outages Plague City Amid Summer Heat Residents Struggle with Maintenance Issues

बडौत की आधा दर्जन कालोनियों में रात भर रही बत्ती गुल

Bagpat News - - जगह-जगह फाल्ट के कारण परेशान रहे उपभोक्ताबडौत की आधा दर्जन कालोनियों में रात भर रही बत्ती गुलबडौत की आधा दर्जन कालोनियों में रात भर रही बत्ती गुल

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
बडौत की आधा दर्जन कालोनियों में रात भर रही बत्ती गुल

पूरे साल मेंटेनेंस के बाद भी इस गर्मी में बिजली ने रुलाना शुरू कर दिया है। शहर में कई स्थानों पर लोगों को मेंटेनेंस के लिए की जा रही घोषित कटौती के अलावा कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती भी झेलनी पड़ रही है। शहर की आधा दर्जन कालोनियों, मोहल्लों में रातभर बिजली की आंख मिचौली ने उपभोक्ताओं को परेशान किये रखा। गर्मी शुरू होते ही बिजली ने रुलाना शुरू कर दिया है। विद्युत लाइन के मेंटीनेश को लेकर बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। रात में मिलने वाली बिजली सप्लाई लोकल फाल्ट की भेंट चढ़ रही है। रविवार की पूरी रात बिजली आंख मिचौली करती रही।

बिजली को उपभोक्ताओं के फोन घनघनाते रहे। गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। सुबह बिजली न आने से लोग पीने के पानी के लिए हैंडपंप को ढूंढते दिखे। असल में केबल बदले जाने, ट्रांसफार्मर व केबल में फाल्ट से आपूर्ति बंद की गई। गर्मी की वजह से लाइनों में तकनीकी खराब आ रही है। एक तरफ जहां घरों, दुकानों में पंखा, कूलर और एसी नहीं चला पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पानी की भी परेशानी हो रही है। मोटर नहीं चलने के कारण पानी नहीं मिल रहा है। इस कारण लोगों के जरूरी काम बाधित हो रहे है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इतनी लो वोल्टेज चल रही है कि पंखे तक नहीं चल पाते। ऐसे में विद्युत उपकरणों के फुंकने का डर बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।