Rising Temperatures Diminish Market Activity Amidst Heat Waves भीषण गर्मी में बाजारों से रौनक गायब, शाम को ही रही बोहनी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRising Temperatures Diminish Market Activity Amidst Heat Waves

भीषण गर्मी में बाजारों से रौनक गायब, शाम को ही रही बोहनी

Bagpat News - - भीषण गर्मी में कारोबार हो रहा प्रभावितभीषण गर्मी में बाजारों से रौनक गायब, शाम को ही रही बोहनीभीषण गर्मी में बाजारों से रौनक गायब, शाम को ही रही ब

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में बाजारों से रौनक गायब, शाम को ही रही बोहनी

लगातार चढ़ते जा रहे पारे ने शहर के बाजारों से रौनक गायब कर दी है। बीते कुछ दिनों से बाजार में सन्नाटे की स्थिति है। देर शाम तक चलने वाले लू के थपेड़ों ने कुछ दुकानदारों को बोहनी से भी वंचित कर दिया। आसमान से बरस रही आग ने हर किसी को प्रभावित कर रखा है। आलम यह है कि दुकानदारों के यहां देर शाम को ही कारोबार की शरुआत हो रही है। जब तक ग्राहकों की आमद सामान्य होती है, दुकान बढ़ाने का समय होने लगता। असर रिटेल व थोक व्यापार पर भी पड़ रहा है। सहालग के लिए अतिरिक्त बिक्री की राह देख रहे भगवान महावीर मार्ग, कोताना रोड, मुख्य बाजार आदि क्षेत्र के दुकानदारों को भी निराशा हाथ लग रही है।

कारोबारियों के अनुसार मौसम के चलते एक चौथाई कारोबार भी नहीं रहा है। सुबह 9 बजे दुकानें खुलती हैं। उस समय तक गर्मी का प्रकोप बढ़ चुका होता है। दोपहर भर ग्राहकों के दर्शन नहीं होते। शाम सात बजे तक मौसम कुछ अनुकूल होता है, तब तक दुकानें बढ़ाने का समय हो जाता है। हालात कुछ ऐसे हैं कि कारोबार चौथाई भी नहीं रही। दोपहर में जहां गलियां वीरान नजर आती है वहीं बाजार भी सुनसान दिखाई पड़ते है। दिन ढलने के बाद ही बाजारों में कुछ चहल-पहल नजर आती है। दोपहर बारह बजे से चार बजे तक तो दुकानदारों के पास आराम करने के सिवाय कोई कार्य नहीं होता। बिजली के लंबे कटों व कम वोल्टेज के कारण एसी भी खामोश रहते है। जबकि गांवों में स्थिति बदतर हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।