ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से बाइक सवार जा भिड़े थे
Kausambi News - सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा में एक ट्रक और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृत मोहब्बत सिंह के भाई ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे बाइक ट्रक से टकरा...

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा में रविवार की सुबह हुए हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृत मोहब्बत सिंह के भाई ने आरोप लगाया है कि ट्रक के अचानक ब्रेक मारने की वजह से पीछे से आ रहे बाइक सवार भिड़े थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रणधीरपुर निवासी मोहब्बत सिंह अपने बेटे लवकुश व पिंटू के साथ रविवार को प्रयागराज से बाइक से कानपुर देहात जा रहे थे। अजुहा के समीप बाइक पीछे से ट्रक में जाकर भिड़ गई थी।
हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई थी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया था। हादसे में मृत मोहब्बत सिंह के भाई गोकुल सिंह पुत्र सोबरन सिंह ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया था। इस कारण पीछे चल रहे उनके बाइक सवार ट्रक में पीछे से जा भिड़े थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में ट्रक चालक से पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।