Tragic Accident in Ajhuha Father and Son Among Three Killed in Truck-Bike Collision ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से बाइक सवार जा भिड़े थे, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident in Ajhuha Father and Son Among Three Killed in Truck-Bike Collision

ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से बाइक सवार जा भिड़े थे

Kausambi News - सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा में एक ट्रक और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृत मोहब्बत सिंह के भाई ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे बाइक ट्रक से टकरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 19 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक के अचानक ब्रेक मारने से बाइक सवार जा भिड़े थे

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा में रविवार की सुबह हुए हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृत मोहब्बत सिंह के भाई ने आरोप लगाया है कि ट्रक के अचानक ब्रेक मारने की वजह से पीछे से आ रहे बाइक सवार भिड़े थे। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के रणधीरपुर निवासी मोहब्बत सिंह अपने बेटे लवकुश व पिंटू के साथ रविवार को प्रयागराज से बाइक से कानपुर देहात जा रहे थे। अजुहा के समीप बाइक पीछे से ट्रक में जाकर भिड़ गई थी।

हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई थी। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया था। हादसे में मृत मोहब्बत सिंह के भाई गोकुल सिंह पुत्र सोबरन सिंह ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया था। इस कारण पीछे चल रहे उनके बाइक सवार ट्रक में पीछे से जा भिड़े थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में ट्रक चालक से पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।