Murder Investigation Police Arrest Suspect in Ramratan Singh Case Search for Others Continues गुमशुदगी मामले में हत्या की पुष्टि, एक आरोपी गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMurder Investigation Police Arrest Suspect in Ramratan Singh Case Search for Others Continues

गुमशुदगी मामले में हत्या की पुष्टि, एक आरोपी गिरफ्तार

एक गमछा बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस। गिरफ्तार आरोपी संदेश कुमार (23 वर्ष) सलेहपुर गांव का ही निवासी है। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 19 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
गुमशुदगी मामले में हत्या की पुष्टि, एक आरोपी गिरफ्तार

एक गमछा बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 4 मई की देर शाम उनका शव गांव के पास गन्ने के खेत से हुआ था बरामद कुचायकोट। एक संवाददाता। विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव में अधेड़ रामरतन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी संदेश कुमार (23 वर्ष) सलेहपुर गांव का ही निवासी है। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक गमछा भी बरामद किया है। जिसका उपयोग संभवतः अपराध में किया गया था।

पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि 2 मई की रात रामरतन सिंह शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 3 मई को परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 4 मई की देर शाम उनका शव गांव के पास गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। जिसे पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।