Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsForced Religious Conversion Case Woman Sues Husband and In-Laws
पत्नी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया, केस
Varanasi News - शिवपुर की श्रद्धा सिंह ने अपने पति अमन यादव, सास, देवर और ननद के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज कराया है। श्रद्धा का आरोप है कि शादी के बाद उसे पूजा-पाठ करने से रोका गया और परिवार ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 19 May 2025 11:00 PM

शिवपुर। फुलवरिया (कैंट) की मयूर विहार कॉलोनी निवासनी श्रद्धा सिंह ने सोमवार को पति अमन यादव समेत सास, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोपियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। श्रद्धा की शादी अमन यादव से हुई थी। आरोप है कि अमन ने शादी से पहले अपनी जाति भी छिपाई थी। शादी के बाद से श्रद्धा को पूजा-पाठ करने से रोक दिया गया। पूरे परिवार ने धर्म परिवर्तन करा लिया। उसपर भी इसके लिए दबाव बनाया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई, कमरे में बंद कर दिया गया। जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।