शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
Kausambi News - सोमवार की रात मूरतगंज के बाजार में शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल हो गई। फायर ब्रिगेड के आधे घंटे तक न पहुंचने पर...

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित बाजार में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग विकराल होती गई। आधे घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर नाराज व्यवसायियों ने रोड पर जाम लगाकर आक्रोश जताया। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी थी। मूरतगंज के कशिया रोड पर सुमित गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। रात साढ़े नौ बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट में दुकान में आग लग गई।
दुकान से आग की लपटे उठीं तो आसपास के दुकानदार दौड़े। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह विकराल हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आधे घंटे तक फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर व्यापारियों ने रोड पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड समय से पहुंचता तो इतना नुकसान नहीं होता। दुकान मालिक ने 10 लाख रुपये के क्षति की आशंका जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।