Massive Fire in Murtganj Electronic Store Due to Short Circuit Local Traders Protest शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMassive Fire in Murtganj Electronic Store Due to Short Circuit Local Traders Protest

शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

Kausambi News - सोमवार की रात मूरतगंज के बाजार में शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल हो गई। फायर ब्रिगेड के आधे घंटे तक न पहुंचने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 19 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित बाजार में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग विकराल होती गई। आधे घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर नाराज व्यवसायियों ने रोड पर जाम लगाकर आक्रोश जताया। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी थी। मूरतगंज के कशिया रोड पर सुमित गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। रात साढ़े नौ बजे के लगभग शॉर्ट सर्किट में दुकान में आग लग गई।

दुकान से आग की लपटे उठीं तो आसपास के दुकानदार दौड़े। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह विकराल हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आधे घंटे तक फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर व्यापारियों ने रोड पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड समय से पहुंचता तो इतना नुकसान नहीं होता। दुकान मालिक ने 10 लाख रुपये के क्षति की आशंका जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।