Cloudy Weather Expected in Siwan Relief from Heat for a Week अगले एक सप्ताह तक लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsCloudy Weather Expected in Siwan Relief from Heat for a Week

अगले एक सप्ताह तक लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

सीवान में रविवार से अगले एक सप्ताह तक बादलों का आना-जाना रहेगा। इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री के आसपास रहेगा। बुधवार से रविवार तक बारिश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 19 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
अगले एक सप्ताह तक लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार से आसमान में अगले एक सप्ताह तक बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से विशेष राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान बादल छाए रहने के बाद भी 34 से 35 डिग्री के आसपास ही रहेगा। जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की बंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। बीच-बीच में तेज हवा चलने की उम्मीद है। हालांकि, बुधवार से रविवार तक बारिश की संभावना बन रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है। गौर करने वाली बात है अप्रैल के अंत और मई के शुरूआती सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिली थी।

क्योंकि उस समय बारिश और हवा का बीच-बीच में प्रकोप बना रहता था। इससे लोगों को गर्मी का एहसास कम हुआ था। लेकिन, बाद में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। बाहर निकलने पर गर्म हवा की लपटें लोगों को झुलसा रही थीं। लेकिन, फिर से एक बार मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं आंधी और तेज हवा की स्थिति बनी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।