जिलेभर में पंचायत तक मजबूत बनेगा इंडिया गठबंधन
सीवान में इंडिया गठबंधन के सभी दलों का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ। नेताओं ने पंचायत और बूथ स्तर तक एकजुटता पर जोर दिया। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी आठ सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है। महिला...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंडिया गठबंधन के सभी दलों का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को हुआ। सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं द्वारा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को पंचायत व बूथ स्तर तक एकजुट कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने व सीवान में सभी आठों विधानसभा सीट पर जीत के आहृान के मद्देनजर जिला स्तरीय सम्मेलन में चर्चा-परिचर्चा की गई। महागठबंधन के राजद, माले विधायकों व विधान पार्षद ने कहा कि हमारी लड़ाई प्रतिबद्ध समूह के साथ है, हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी, बड़ी तैयारी करनी होगी। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी आठ सीटों को जीतना हमारा लक्ष्य है।
इंडिया गठबंधन की महिला नेत्रियों ने कहा कि आधी आबादी की बड़ी व अहम भूमिका होगी। इधर, इंडिया गठबंधन के जिला स्तरीय सम्मेलन में विगत 4 मई को पटना में हुए संवाद कार्यक्रम में सभी दलों के नेताओं द्वारा एकजुटता से चुनाव लड़ने के आह्वान पर फोकस किया गया। अगले चरण में सभी प्रखंडों में संवाद होंगे। इसमें पंचायत अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर उतारा जाएगा। इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के सदस्यों ने एक सूत्री एजेंडे के तहत पंचायत व बूथ स्तर पर एकता का आह्वान किया। जिला सम्मेलन में दरौली विधायक सत्यदेव राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, विधान पार्षद विनोद जायसवाल, माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआईपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, सीपीआई के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, सीपीआई (एम) के जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे व डॉ विधु शेखर पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद, प्रदुम्न राय, इंदू देवी, शमीम अहमद खान, मुन्ना कुशवाहा, रंजन यादव, राजा राम सिंह, अशोक सिंह,अमित राम,कमलेश सिंह बच्चू, परमा यादव, जय शंकर पंडित, मो. हक विकास यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजद की डॉ. सुनीता यादव व दीपक यादव, माले नेत्री सोहिला गुप्ता, सीपीआईएम की गायत्री देवी, सीपीएम के अर्जुन यादव, सीपीआई के इरफान अहमद, वीआईपी के राम दिनेश्वर राम समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।