पुरानी नहर के पास से नवजात बच्चे का शव बरामद
अरवल, निज संवाददाता। सूचना मिलने ही स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नवजात बच्चा के शव को अपने कब्जे में लिया।

अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी अरवल नहर के पास सोमवार की सुबह नवजात बच्चा का शव मिलने से सनसनी फैल गया है। सूचना के बाद अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर जुट गए उसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी। सूचना मिलने ही स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नवजात बच्चा के शव को अपने कब्जे में लिया। बाद में बच्चे का शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि नवजात बच्चा का शव बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम कराते हुए करते हुए आगे की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सदर थाने में केस दर्ज कर पूरी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।