Traffic Disruption on NH 139 Due to Broken Truck Resolved by Police Intervention अरवल बाजार में बीच सड़क पर ट्रक का टूटा क्रेन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTraffic Disruption on NH 139 Due to Broken Truck Resolved by Police Intervention

अरवल बाजार में बीच सड़क पर ट्रक का टूटा क्रेन

बीच सड़क पर वाहन खराब रहने से वाहनों की एनएच 139 पर लगी कतार, शहर के बीचो-बीच खराब होने के कारण शहर का विधि व्यवस्था घंटो चरमरा गई। सडक पर बालू लदे ट्रक खराब होने के कारण वाहनों की कतार दोनों तरफ लग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 19 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
अरवल बाजार में बीच सड़क पर ट्रक का टूटा क्रेन

बीच सड़क पर वाहन खराब रहने से वाहनों की एनएच 139 पर लगी कतार ट्रैफिक डीएसपी की पहल पर ट्रक का क्रेन मंगा मुख्य सड़क से हटाया गया, तब जाकर चालू कराया गया आवागमन अरवल, निज संवाददाता। अरवल बाजार स्थित एन एच 139 पर अचानक बालू लदे ट्रक का क्रेन टूट गया। शहर के बीचो-बीच खराब होने के कारण शहर का विधि व्यवस्था घंटो चरमरा गई। सडक पर बालू लदे ट्रक खराब होने के कारण वाहनों की कतार दोनों तरफ लग गई। जिसके कारण पैदल चलने में भी आम लोगों को परेशानी होने लगा। इस बात की सूचना मिलते ही यातायात थाने के पुलिस क्रेन मंगा कर घंटों मशक्कत के बाद खराब ट्रक को हटाने में सफलता प्राप्त किया।

ट्रक के खराब होने के कारण शहर का यातायात घंटो प्रभावित रहा है। यातायात डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बालू लदे ट्रक अचानक सड़क पर खराब होने के कारण यातायात बाधित हुआ है, लेकिन कुछ ही देर के बाद क्रेन मंगा कर खराब ट्रक को मुख्य मार्ग से हटाया गया। उसके बाद आवागमन को चालू कराया गया। फोटो- 19 मई अरवल- 15 कैप्शन- अरवल स्थित मुख्य बाजार में एनएच 139 पर खराब ट्रक के के्रन लगाकर हटाता यातायात प्रशासन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।