दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 14.50 लाख, दो पर मुकदमा
Pilibhit News - पूरनपुर में एक ग्रामीण से विदेश भेजने के नाम पर 1.40 लाख रुपये की ठगी की गई। वकीलुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि रफी और नबी अहमद ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए।...

पूरनपुर, संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर एक ग्रामीण से दो लोगों ने 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम बासुपुर के रहने वाले वकीलुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही रफी अहमद और नबी अहमद पुत्रगण सफी अहमद ने उसे दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके बदले 1.40 लाख रूपये लिए थे। जिसके बाद वह कागजी कार्रवाई के नाम पर उन्हें टरकते रहे। जब अधिक समय बीत गया तो इसकी जानकारी की गई।
आरोप हैकि रकम देने के बाद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही किसी नौकरी का प्रबंध किया गया। जब उसने पैसे लौटाने की मांग की तो टालमटोल किया जाने लगा। जब पुलिस को तहरीर दी तो आरोपियों ने रुपये वापस करने की बात कही। अभी तक रुपये वापस नहीं किए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।