स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में तीन घायल
दरौंदा में शनिवार रात कौथुआ-सारंगपुर मोड़ पर स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

दरौंदा। दरौंदा-महाराजगंज मुख्य सड़क पर कौथुआ - सारंगपुर मोड़ के समीप शनिवार की रात स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई । जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि महाराजगंज किसी बारात में आई स्कॉर्पियो हसनपुरा जा रही थी। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक दारौंदा से गोरियाकोठी जा रहे थे। तभी कौथुआ सारगंपुर हनुमान मंदिर के समीप आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार रवि कुमार महतो, अशोक कुमार महतो, रमेश कुमार महतो घायल हो गए। घायलों को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। वहां से भी चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
स्कॉर्पियो चालक व उसमें सवार लोग दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर भाग गए। पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर जांच करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।