Farmers Alert Weather Changes Require Vigilance for Crop Monitoring बदलते मौसम में सब्जी की फसलों की विशेष निगरानी करें: डॉ रामपाल, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFarmers Alert Weather Changes Require Vigilance for Crop Monitoring

बदलते मौसम में सब्जी की फसलों की विशेष निगरानी करें: डॉ रामपाल

खोदावंदपुर में कृषि वैज्ञानिक डॉ राम पाल ने किसानों को मौसम के अचानक बदलाव के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने फसलों की विशेष निगरानी और राजेंद्र किस्म का ओल लगाने की सिफारिश की। साथ ही, लत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
बदलते मौसम में सब्जी की फसलों की विशेष निगरानी करें: डॉ रामपाल

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। मौसम में हो रहे अचानक बदलाव को लेकर किसान सतर्क रहें और सब्जी समेत अपने विभिन्न फसलों की विशेष निगरानी करें। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम पाल ने यह सलाह किसानों को दी है। प्रधान कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि किसान बदलते मौसम का फायदा उठाएं। उन्होंने इस मौसम में किसानों को अपने खेतों में राजेंद्र किस्म का ओल लगाने की सलाह दी है। ओल लगाने से पहले इसके टुकड़े कर ट्राइकोडर्मा मिरिडी 5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी के घोल को गोबर के घोल में मिलाकर इसे खेत में लगाने की सलाह दी है।

प्रधान कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मौसम के बदलाव से लत्तर वाली सब्जी के पौधों में प्रायः पौधा व फल नाशक कीट लग जाते हैं जिससे सब्जी की गुणवत्ता प्रभावित होती है और फल खराब हो जाता है। उन्होंने लौकी, नेनुआ, करैला, खीरा जैसी लत्तर वाली पौधों में मक्खी कीट लग जाने की बात कहते हुए इन पौधों की विशेष निगरानी करने की सलाह दी है। इन सब्जियों के पौधों में लगने वाले मक्खी कीट से बचाव के लिए 1 किलो ग्राम छोआ, 2 लीटर मैलथियान 50 ई सी दवा का 1000 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर प्रति हेक्टयर की दर से 15 दिनों के अंतराल पर दो बार छिड़काव करने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।