Indian Language Summer Camp Launched in Government Schools भारतीय भाषा का सात दिवसीय समर कैंप शुरू, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsIndian Language Summer Camp Launched in Government Schools

भारतीय भाषा का सात दिवसीय समर कैंप शुरू

भगवानपुर में सभी सरकारी स्कूलों में भारतीय भाषा समर कैम्प का आयोजन 19 मई से शुरू हुआ है। यह कैम्प 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को आत्म परिचय, शब्दावली निर्माण, संस्कृति और संवाद कौशल सिखाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय भाषा का सात दिवसीय समर कैंप शुरू

भगवानपुर, निज संवाददाता। भारतीय भाषा समर कैम्प का आयोजन प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार से शुरू हो गया। यह कैम्प 19 मई से 7 दिनों तक संचालित होगा। प्रत्येक दिन चार-चार घंटे कैंप का आयोजन होगा। विद्यालय स्तर पर 75 से 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति तय करनी है। कैंप में विद्यार्थियों में आत्म परिचय, शब्दावली निर्माण, वास्तविक जीवन में बातचीत की प्रथाओं के बारे में जानकारी, संस्कृति की सराहना आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों में बहुभाषावाद की समझ को समग्र रूप से तेज करने की कवायद की जाएगी। बच्चों में एक से अधिक भाषा सीखने के लिए रचनात्मक माहौल तैयार किया जाएगा।

कैंप में प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाएंगे। प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, कन्या महेशपुर सहित अन्य स्कूलों में पहले दिन रोल प्ले फ्लैश कार्ड के माध्यम से वर्णमाला से संबंधित अभिव्यक्तियों को बताया गया। दूसरे दिन ऑडियो-वीडियो के माध्यम से वर्चुअल शहर भ्रमण बच्चों को कराया जाएगा। कैसे रेस्टोरेंट से खाना मंगाना है, बस स्टॉप की दिशा पूछना, यातायात नियमों के बारे में समझाना आदि विषय पर बताया जाएगा। तीसरे दिन गीत संगीत के माध्यम से देशभक्ति गीतों को विभिन्न भाषाओं में गाकर गतिविधि कराई जाएगी। विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया जाएगा। चौथे दिन विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। पांचवें दिन विभिन्न प्रकार के कलाकारों, स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात व्यक्तियों आदि के बारे में बच्चों को लघु फिल्म दिखायी जाएगी। छठे दिन नदी, पहाड़ अन्य ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सातवें दिन बच्चों के द्वारा अभिभावकों के सामने प्रस्तुति की जाएगी। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार साह, विश्वनाथ साह, कीर्ति, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।