Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree-Day Training for Anganwadi Workers Concludes in Cheriyabariyarpur
सेविकाओं को दी गई तीन दिवसीय ट्रेनिंग
चेरियाबरियारपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हुआ। पहले चरण में 92 सेविकाओं ने भाग लिया। सीडीपीओ अंजना कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण में बताए गए बिंदुओं का पालन करना...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 May 2025 08:16 PM

चेरियाबरियारपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। मंगलवार से दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रथम चरण में 92 सेविकाओं को शामिल किया गया था। सीडीपीओ अंजना कुमारी ने कहा कि तीन दिन के प्रशिक्षण में जिन जिन बिंदुओं को बताया गया है, केंद्र पर उसका शत प्रतिशत पालन करना है। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु बच्चों के लिए पढ़ाई भी पोषण भी था। मौके पर फरहत जहां, बबिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रीतम कुमारी भी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।