Bad Condition of Main Road Affecting Business in Visheshwarganj Market विशेश्वरगंज बाजार की सड़क पर 500 मीटर सिर्फ गड्ढे, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBad Condition of Main Road Affecting Business in Visheshwarganj Market

विशेश्वरगंज बाजार की सड़क पर 500 मीटर सिर्फ गड्ढे

Bahraich News - विशेश्वरगंज में मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब है। 500 मीटर में गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिससे व्यापारी और खरीदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या पर कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 19 May 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
विशेश्वरगंज बाजार की सड़क पर 500 मीटर सिर्फ गड्ढे

विशेश्वरगंज। विशेश्वरगंज बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल है। सड़क उखड़ी पड़ी है। 500 मीटर में महज गड्ढे ही गड्ढे हैं। लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है विशेषकर व्यापारी व बाजार में आने वाले खरीदार लमबे समय से समस्या झेल रहे। बस स्टॉप से बाजार की ओर लगभग 500 मीटर और बाजार से बाहर निकलते समय लगभग इतनी ही दूरी तक सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं गया है। सड़क की इस दयनीय स्थिति के चलते बाजार में आने वाले यात्रियों और ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसका सीधा असर स्थानीय व्यापारियों के कारोबार पर पड़ रहा है, क्योंकि खराब रास्तों के कारण लोग बाजार आने से कतरा रहे हैं। इसी मार्ग से रेलवे स्टेशन तक लोगों का नियमित आवागमन रहता है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजीनियर सत्यवान यादव से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि बस स्टॉप से बाईपास होते हुए गंगा जमुनी तक जाने वाला मार्ग पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है। हालांकि, बाईपास के बगल में विशेश्वरगंज बाजार के अंदर की सड़क जिला पंचायत की रोड होने के कारण उनके विभाग द्वारा इस पर कोई कार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वजह से पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क की मरम्मत में असमर्थ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।