Elderly Man Found Dead in Dried Pond After Alleged Mobile Theft Assault तालाब में मिला कोटेदार के पिता का शव, पीटकर हत्या का आरोप, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsElderly Man Found Dead in Dried Pond After Alleged Mobile Theft Assault

तालाब में मिला कोटेदार के पिता का शव, पीटकर हत्या का आरोप

Pilibhit News - गांव मुसरहा में एक बुजुर्ग का शव अमृत सरोवर के सूखे तालाब में मिला। उन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने उनकी पिटाई की थी। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में मिला कोटेदार के पिता का शव, पीटकर हत्या का आरोप

बरखेड़ा। गांव मुसरहा निवासी बुजुर्ग का शव रविवार सुबह अमृत सरोवर के सूखे तालाब में मिला। शनिवार देर रात कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में उनकी पिटाई की थी। तब मामला शांत हो गया था। सुबह शव मिलने के बाद पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप परिवार के लोग लगा रहे हैं। पुलिस व फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुसरहा निवासी रामेश्वर दयाल ने बताया कि उनके मौसेरे भाई सत्तर वर्षीय नारायन लाल पुत्र सुम्मेर लाल घर से करीब दो सौ मीटर दूर गांव के बाहर अपने खेत में एक कमरा बनाकर रहते थे।

उनका एक बेटा देवराज सरकारी सस्ते गल्ला की दुकान गांव में चलाता है। दूसरा बेटा बाहर रहता है। शनिवार शाम करीब साढ़े नौ बजे लदपुरा निवासी कुछ लोग नारायन लाल के कमरे पर गए थे। कुछ देर बैठने के बाद एक युवक का मोबाइल गुम हो गया। इस युवक ने नारायन लाल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया। उसके साथियों ने नारायन लाल की पिटाई कर दी। शोर हुआ तो ग्रामीण पहुंचे और आरोपी हमलावर भाग गए। तब मामला रफा दफा हो गया। सभी अपने अपने घर चले गए। बाद में नारायन लाल ने रविवार सुबह थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी। सभी लोग घर जाने के बाद सो गए। रविवार सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने नारायन लाल का शव अमृत सरोवर के सूखे पड़े तालाब में पड़ा देखा। वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिवार वालों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों से भी घटना की जानकारी जुटाई। फारेंसिट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।