High court judgement on sambhal LIVE: हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे को दी मंजूरी, मुस्लिम पक्ष को लगा झटका allahabad high court sambhal judgement latest updates jama masjid survey case verdict expected today - uttar-pradesh news
Hindi Newsउत्तर प्रदेशHigh court judgement on sambhal LIVE: हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे को दी मंजूरी, मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

High court judgement on sambhal LIVE: हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे को दी मंजूरी, मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

High court judgement on sambhal LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद में ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के फैसले के बाद अब मस्जिद का सर्वे रास्ता साफ हो गया है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

High court judgement on sambhal LIVE: हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद के सर्वे को दी मंजूरी, मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

संभल जामा मस्जिद

Deep Pandey| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 19 May 2025 02:55 PM
हमें फॉलो करें

High court judgement on sambhal LIVE: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद में ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। संभल जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की पुनरीक्षण याचिका में संभल जिला न्यायालय में लंबित मूल वाद की आगे की अदालती कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, इस मामले में हिंदू पक्ष के वादी ने यह घोषणा करने की मांग की है कि उन्हें संभल जिले के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित श्री हरिहर मंदिर में प्रवेश का अधिकार है, जो कथित तौर पर जामा मस्जिद है। इस मामले में न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने गत 13 मई को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया था।

19 May 2025, 02:55:44 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: मुस्लिम पक्ष ने अदालती कार्यवाही पर रोक लगाने की थी मांग

High court judgement on sambhal LIVE: दरअसल संभल जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की पुनरीक्षण याचिका में संभल जिला न्यायालय में लंबित मूल वाद की आगे की अदालती कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी। इस मामले में हिंदू पक्ष के वादी ने यह घोषणा करने की मांग की थी कि उन्हें संभल जिले के मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित श्री हरिहर मंदिर में प्रवेश का अधिकार है, जो कथित तौर पर जामा मस्जिद है। इस मामले में न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने गत 13 मई को सुनवाई पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया था।

19 May 2025, 02:43:02 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: सर्वे कराने से किसी को क्या दिक्कत, बोले वीएचपी प्रवक्ता

High court judgement on sambhal LIVE: वीएचपी प्रवक्ता विनोद बसंल ने कहा कि संभल जामा मस्जिद के सर्वे से किसी को क्या ही दिक्कत होगी। भारत का न्यायालय हमेशा सच के साथ होता है। अब कोर्ट ने सर्वे के लिए बोला है। यहां मंदिर की स्थापना होगी।

19 May 2025, 02:34:49 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

High court judgement on sambhal LIVE: संभल जामा मस्जिद सर्वे में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही अब जामा मस्जिद के सर्वे का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए कहा कि सर्वे का मुकदमा आगे चलेगा।

19 May 2025, 02:29:32 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: संभल जामा मस्जिद के सर्वे का रास्ता साफ, हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका

High court judgement on sambhal LIVE: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद में ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट के फैसले के बाद अब मस्जिद का सर्वे रास्ता साफ हो गया है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।

19 May 2025, 02:08:12 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: कुछ देर में आएगा फैसला

यूपी के संभल जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज अभी कुछ देर में अहम फैसला सुनाएगा

19 May 2025, 01:36:00 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: दो बजे के बाद फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट में 13 मई को मस्जिद कमेटी की सिविल रिवीजन याचिका पर बहस पूरी हो गई थी। इसके बाद फैसला सुरक्षित हो गया था। आज दो बजे के बाद फैसला आ सकता है।

19 May 2025, 12:43:53 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE:एएसआई को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था

जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की पुनरीक्षण याचिका पर हाईकोर्ट ने भारतीय एएसआई को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

19 May 2025, 12:30:56 PM IST

High court judgement on sambhal LIVE: वादी ने हरिहर मंदिर में प्रवेश के अधिकार की घोषणा की मांग की

हरि शंकर जैन व सात अन्य ने सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल की अदालत में एक मुकदमा किया है, जिसमें यह तर्क दिया गया है कि संभल के कोट पूर्वी स्थित जामा मस्जिद एक मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बनाई गई थी। वादी ने हरिहर मंदिर में प्रवेश के अधिकार की घोषणा की मांग की है। दीवानी अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एएसआई को एडवोकेट कमिश्नर के साथ सर्वे का निर्देश दिया था और मुकदमे की पोषणीयता पर भी सवाल उठाया था।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |