बच्चों के विवाद में महिला पर बोला हमला, घायल
Firozabad News - शिकोहाबाद के नगला सीताराम गांव में बच्चों के विवाद के चलते पड़ोसियों ने मां-बेटे के साथ मारपीट की। पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने...

शिकोहाबाद तहसील के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला सीताराम में दबंगों ने बच्चों के विवाद में पड़ोसियों ने मां बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेबी पत्नी राकेश निवासी नगला सीताराम थाना नसीरपुर रविवार की शाम पड़ोस में रहने वाले भूरा, रामनरेश पुत्र रामदास, यशौदा पत्नी रामदास नगला ने बच्चों के खेलने को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो तीनों लोगों ने उसके बेटे नीशू व पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में मां बेटे घायल हो गए।
आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।