बीएससी नर्सिंग के युवाओं ने डीएम को सौंपा पत्रक
Balia News - बलिया के मझौली में एक नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण छात्रों ने रजिस्ट्रेशन न होने से परेशान होकर जिलाधिकारी को पत्रक दिया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए...

बलिया, संवाददाता। जिले के मझौली में स्थित एक नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज से वर्ष 2020-21 से 2023-24 के बीच बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण युवक व युवतियां रजिस्ट्रेशन नहीं होने से परेशान हैं। उनका आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। वह सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की। पत्रक में रश्मि सिंह, दिलखुश कुमार, अरुण सिंह, रमीज रजा, विक्की प्रजापति, राकेश कुमार गुप्त, स्वीटी गुप्ता आदि ने बताया है कि नियमानुसार बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास करने के बाद उत्तर प्रदेश नर्सेस एण्ड मिडवाइफ कांउसिल (लखनऊ) में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलता है। आरोप है कि कालेज प्रशासन ने इसके लिए प्रत्येक छात्र से निर्धारित फीस 2950 रुपये के सापेक्ष छह-छह हजार लिये हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 थी। एक माह से अधिक हो जाने के बाद भी अभी तक उन्हें रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं मिला है। युवाओं ने बताया कि इस सम्बन्ध में उप्र नर्सेस एण्ड मेडवाइफ काउंसिल से सम्पर्क करने पर बताया गया कि उक्त कालेज ने इस सम्बन्ध में काउंसिल को कोई पत्र नहीं भेजा है। यह सूचना कालेज प्रशासन को 10 दिन पूर्व ही दे दी गई थी फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उनका कहना है कि बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कई जगह भर्ती प्रक्रिया चल रही है, रजिस्ट्रेशन नम्बर न होने के कारण वह आवेदन से वंचित हो रहे है। युवाओं ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।