Revised Rates for Fruit Plants Announced by District Horticulture Officer in Ballia उद्यान विभाग ने लागू किया फलदार पौधों का नया रेट, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRevised Rates for Fruit Plants Announced by District Horticulture Officer in Ballia

उद्यान विभाग ने लागू किया फलदार पौधों का नया रेट

Balia News - बलिया के जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने फलदार पौधों की पुनरीक्षित दरें लागू की हैं। कलमी आम 85 रुपये, अमरूद कलमी 65 रुपये, लीची 75 रुपये, और अन्य पौधों की दरें निर्धारित की गई हैं। यह दर 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 19 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
उद्यान विभाग ने लागू किया फलदार पौधों का नया रेट

बलिया। जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने बताया कि विभागीय राजकीय पौधशालाओं और प्रक्षेत्रों पर उत्पादित फलदार पौधों की पुनरीक्षित दर लागू की गई है। इसके तहत कलमी आम (समस्त प्रजातियां) का मूल्य 85 रुपये अमरूद कलमी (सभी प्रजाति) का मूल्य 65 रुपये, लीची गूटी (सभी प्रजाति) 75 रुपये, आंवला कलमी (सभी प्रजाति) 65 रुपये, नींबू गूटी (सभी प्रजाति) 40 रुपये, कटहल कलमी 60 रुपये, बेल कलमी 62 रुपये, अनार (कटिंग द्वारा) 35 रुपये, पपीता (गायनोडायोसियस) 28 रुपये, बीजू पौधों में आम, अमरूद, कागरी नींबू, करौदा, कटहल, पपीता (अन्य प्रजातियां) व आंवला बीजू पौधे का मूल्य 15 रुपये निर्धारित किया गया है।

उद्यान अधिकारी ने बताया कि यह दर एक अप्रैल से लागू है, जिसका विक्रय दर पौधशाला स्तर की है, जिसमें ढलाई व्यय शामिल नहीं है। इच्छुक किसान व अन्य राजकीय पौधशाला चन्द्रशेखर उद्यान से नकदी मूल्य देकर पौध प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।