पैमाइश के दौरान आपस में ही भिड़ गए दोनों पक्ष, पुलिस से भी की मारपीट, चार घायल
गोरखपुर में जमीन पैमाइश के दौरान दो पक्षों ने आपस में मारपीट कर ली। इस दौरान लोग बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस से भी भिड़ गए। धक्का-मुक्की के दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। वहीं मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग भी घायल हो गए।

यूपी के गोरखपुर के पिपराइच इलाके के अमवा गांव में सोमवार को जमीन पैमाइश के दौरान दो पक्षों ने आपस में मारपीट कर ली। इस दौरान लोग बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस से भी भिड़ गए। धक्का-मुक्की के दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। वहीं मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग भी घायल हो गए। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस घायलों का मेडिकल करा रही है।
पुलिस के मुताबिक, पिपराइच क्षेत्र में अमवा गांव के सामने फोरलेन के पास दो पक्षों की जमीन है। इसको लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से तनाव चल रहा था। तहसीलदार सदर के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, कानूनगो अरुण सिंह, लेखपाल प्रिंस सिंह समेत राजस्व टीम पिपराइच पुलिस के साथ गांव पहुंची। राजस्व टीम जमीन की पैमाइश करके पिलर लगवा रही थी। इस दौरान दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। एक पक्ष पिलर लगाने का विरोध करने लगा।
वहीं, दूसरा पक्ष राजस्व टीम की कार्रवाई रुकने पर मारपीट करने लगा। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी, डंडे व रॉड से हमला करने लगा। इसमे बीच-बचाव में आई पुलिस से भी दोनों पक्ष धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिसकर्मियों को धक्का देने के दौरान एक कर्मी को चोटें लग गई। वहीं, मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी होने पर सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह और पिपराइच थाना प्रभारी मौके ने पर पहुंचकर मारपीट कर रहे छह लोगों का हिरासत में ले लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ चल रही है। इस मामले में सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि पिपराइच इलाके के अमवा गांव में जमीन पैमाइश के दौरान हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए, छह लोगों का हिरासत में लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।