कड़ा धाम मेले में खोये दो बच्चों को परिजनों से मिलाया
Kausambi News - शीतलाधाम कड़ा मेले में मिर्जापुर और प्रतापगढ़ से आए दो बच्चे भीड़ के चलते बिछड़ गए। स्थानीय पुरोहित और पुलिस की मदद से उन्हें परिजनों से मिलाया गया। तीन घंटे बाद बच्चों के माता-पिता ने उन्हें पाया, जिससे...
शीतलाधाम कड़ा मेले में मिर्जापुर व प्रतापगढ़ से परिजनों के साथ आये दो बच्चे भीड़ के चलते बिछड़ गए। इसके बाद बच्चों को खोजने में परिजन परेशान रहे। स्थानीय पुरोहित व पुलिस की मदद से दोनो बच्चों को परिजनों से मिलाया गया। लगभग तीन घंटे बाद परिजन बच्चों से मिले तो उनकी आंखे डबडबा आईं। मिर्जापुर निवासी शशी देवी (4 वर्ष) पुत्री अर्जुन सोमवार को शीतलाधाम कड़ा मेले में आई थी। मंदिर परिसर से दर्शन के उपरांत अपने माता-पिता और परिजनों बिछड़ कर भटकते हुए कुबरी घाट पहुंच गई। घाट किनारे वह परिजनों की तलाश रोती नजर आई। गंगा घाट पुरोहित प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बच्ची को बैठकर शांत कराया व बिस्किट पानी पिलाया।
इसके बाद सूचना थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को दी। थाना अध्यक्ष के निर्देश पर हेड कांस्टेबल देवनारायण यादव ने परिजनों को मेला परिसर में खोजा और बच्ची को उनके सुपुर्द किया। इसी तरह सोमवार प्रतापगढ़ के बदनापुर निवासी श्रेयांश (5 वर्ष) पुत्र हेमंत प्रजापति शीतला माता दर्शन करने के दौरान कहीं ख़ो गया। काफी खोज बीन के बाद धाम में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी देवनारायण ने बच्चे को उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया। बच्चों के मिलने पर दोनो बच्चों के परिजनों की आंखों में आंसू छलकने लगे। दोनो बच्चों के परिजनों ने कड़ाधाम पुलिस की जमकर तारीफ करते हुए सिपाही का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।