IPL 2025 Fight Breaks Out Between Digvesh Rathi and Abhishek Sharma During LSG vs SRH Match Video Went Viral IPL 2025: लाइव मैच में भिड़े दिग्वेश और अभिषेक, इस हरकत ने डाला आग में घी; वीडियो हुआ वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Fight Breaks Out Between Digvesh Rathi and Abhishek Sharma During LSG vs SRH Match Video Went Viral

IPL 2025: लाइव मैच में भिड़े दिग्वेश और अभिषेक, इस हरकत ने डाला आग में घी; वीडियो हुआ वायरल

Digvesh Rathi and Abhishek Sharma Fight: दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच एलएसजी वर्सेस एसआरएच मैच में लड़ाई हो गई। एसआरएच के ओपनर अभिषेक से एक हरकत बर्दाश्त नहीं हुई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: लाइव मैच में भिड़े दिग्वेश और अभिषेक, इस हरकत ने डाला आग में घी; वीडियो हुआ वायरल

दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा सोमवार को आईपीएल 2025 में लाइव मैच के दौरान भिड़ गए। अभिषेक से दिग्वेश की एक हरकत बर्दश्त नहीं हुई, जिसने आग में घी डालने का काम किया। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर दिग्वेश ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ओपनर अभिषेक को आठवें ओवर में आउट किया। अभिषेक ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौकों औ 6 छक्कों की मदद से 59 रन जुटाए। उन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट कर लिया था।

अभिषेक ने रवि बिश्नोई द्वारा डाले iS सातवें ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। इसके बाद, अगले ओवर में बॉलिंग करने आए दिग्वेश ने तीसरी गेंद पर अभिषेक को पवेलियन भेज दिया। एसआरएच ओपनर ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर को कैच थमाया। सफलता मिलते ही दिग्वेश ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया। उन्होंने सेलिब्रेशन के दौरान अभिषेक को वापस जाने का इशारा किया।

अभिषेक को यह हरकत पसंद नहीं आई और वह मुड़कर आए। दोनों में जमकर बहस हुई। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ी ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। हालांकि, अंपायर के दखल के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि दिग्वेश पर फाइन लगने की संभावना है। वह अपने सेलिब्रेशन के कारण मौजूदा सीजन में पहले भी जुर्माना झेल चुके हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि दिग्वेश ने जो किया, वो सही नहीं था।

ये भी पढ़ें:LSG के कप्तान पंत पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, दिग्वेश को मिली इस करतूत की सजा
ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने किया संजीव गोयनका का मूड खराब, बालकनी में जो हुआ; वो कर देगा हैरान

लकनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा टारगेट चेज करते हुए एसआरएच की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अथर्व तायडे ने 9 गेंदों में 13 रन बनाए। इसके बाद, अभिषेक ने ईशान किशन (28 गेंदों में 35) के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। ईशान ने हेनरिक क्लासेन (28 गेंदों में 47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। कमिंडु मेंडिस 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। एसआरएच ने 6 विकेट से जीत हासिल की। लखनऊ टीम सातवीं हार मिलने के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।