LSG vs SRH: ऋषभ पंत ने किया संजीव गोयनका का मूड खराब, बालकनी में जो हुआ; वो कर देगा हैरान
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी फ्लॉप रहे। पंत के आउट होने पर एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल हो रहा।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में बल्ले से फ्लॉप शो जारी है। विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ भी फुस्स रहे। उन्होंने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 गेंदों में महज 7 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है। उन्हें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा ने कॉट एंड बोल्ड किया। उन्होंने फुलर गेंद लेग साइड में खेलने की कोशिश की और ईशान को ही कैच थमा दिया। पंत के फिर सस्ते में आउट होने पर एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का मूड खराब हो गया। गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
पंत ने जब 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गंवाया तो गोयनका स्टेडियम में बालकनी में खड़े थे। वह वन डाउन उतरे थे। कप्तान के आउट होते ही गोयनका बेहद निराश नजर आए और बालकनी छोड़कर फौरन ड्रेसिंग रूम में चले गए। गोयनका के रिएक्शन पर क्रिकेट फैंस की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''ऋषभ पंत ने अब तक पूरे सीजन में संघर्ष किया है। सबसे महंगे खिलाड़ी पंत के एक बार फिर से फ्लॉप होने पर संजीव गोयनका ने हताश होकर बालकनी छोड़ दी।'' बता दें कि पंत को एलएसजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं।
पंत ने मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 12.80 की औसत से केवल 128 रन जोड़े हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 63 रनों की पारी खेली। थी। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट में आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। पंत ने सात बार दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ। मैच की बात करें तो एलएसजी ने एसआरएच के सामने 205/7 का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ ने टॉस गंवाने के बाद अच्छी शुरुआत की। ओपनर मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्करम (61) ने अर्धशतक जमाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की पार्टनरशिप की। निकोलस पूरन ने 45 रनों का योगदान दिया।