ड्रेसिंग रूम में निकोलस पूरन ने गुस्से में फेंका पैड, कप्तान ऋषभ पंत भी रह गए देखते
निकोलस पूरन सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान आउट होने के बाद गुस्से में दिखे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कप्तान के सामने ही शीशे पर पैड मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने 65 और एडन मार्करम ने 61 रन की पारी खेली। मैच के दौरान लखनऊ के उपकप्तान निकोलस पूरन अपना आपा खोते हुए नजर आए और कप्तान ऋषभ पंत के सामने ही ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करते दिखे। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन की अहम पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में रन आउट हो गए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर रन चुराने का प्रयास करते हुए पूरन रन आउट हुए। आउट होकर पवेलियन लौटते समय उन्होंने अब्दुल समद से कुछ बहस भी की। आउट होने के पूरन काफी गुस्से में दिखे और ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही उन्होंने सामने शीशे पर अपना पैड मारा। इस दौरान पंत भी वहीं खड़े थे। पूरन आउट होने के बाद समद से खुश नहीं थे और पवेलियन लौटते समय उन्हें सुनाया भी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन बनाए। सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट गवां कर लक्ष्य हासिल कर लिया।सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली। लखनऊ के लिए दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए।