IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List After LSG vs SRH Match 61 Nicholas Pooran Shreyas Iyer Virat Kohli पूरन ने ऑरेंज कैप की रेस में अय्यर को पछाड़ा, जानें कोहली का क्या है नंबर; अब पर्पल कैप किसके सिर?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List After LSG vs SRH Match 61 Nicholas Pooran Shreyas Iyer Virat Kohli

पूरन ने ऑरेंज कैप की रेस में अय्यर को पछाड़ा, जानें कोहली का क्या है नंबर; अब पर्पल कैप किसके सिर?

IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बदलाव देखने को मिला है। निकोलस पूरन ने श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
पूरन ने ऑरेंज कैप की रेस में अय्यर को पछाड़ा, जानें कोहली का क्या है नंबर; अब पर्पल कैप किसके सिर?

IPL Orange Cap Purple Cap Updated List: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मैच खेला गया। एसआरएच ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 206 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। एलएसजी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बदलाव देखने को मिला। एलएसजी के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने श्रेयस अय्यर को पछाड़ दिया है। पूरन एक स्थान ऊपर चढ़कर नौवें पर काबिज हो गए हैं। उनके खाते में 12 मैचों में 455 रन हो गए हैं। पूरन ने एसआरएच के सामने 26 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान अय्यर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 435 रन जोड़े हैं। एलएसजी के ओपनर एडेन मार्करम 61 रनों की पारी खेलने के बाद 12वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 12 मैचो में 409 रन जुटाए हैं। लखनऊ के मिचेल मार्श सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दसवें स्थान पर आ गए। उन्होंने (61) भी हैदराबाद के विरुद्ध फिफ्टी जमाई। ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के सिरज सजी है। वह 12 मैचों में 617 रन बटोर चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 11 मुकाबलों में 505 रन बनाए हैं। अभी तक छह खिलाड़ी 500 या उससे अधिक रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें:VIDEO: लाइव मैच में भिड़े दिग्वेश और अभिषेक, इस हरकत ने डाला आग में घी

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लेटेस्ट लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन1261756.09
शुभमन गिल1260160.10
यशस्वी जायसवाल1352343.58
सूर्यकुमार यादव1251063.75
विराट कोहली1150563.12
जोस बटलर1250071.42
केएल राहुल1149361.62
प्रभसिमरन सिंह1245838.16
निकोलस पूरन1245541.36
मिचेल मार्श1144340.27
श्रेयस अय्यर1243548.33
एडेन मार्करम1240934.08
ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने किया संजीव गोयनका का मूड खराब, बालकनी में जो हुआ; वो कर देगा हैरान

पर्पल कैप की रेस में भी बदलाव हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की टॉप-10 में एंट्री हो गई है। वह नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह 11 मैचों में 15 शिकार कर चुके हैं। हर्षल ने एलएसजी वर्सेस एसआरएच मैच में एक विकेट लिया लेकिन वह महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में 49 रन खर्च किए। फिलहाल पर्पल कैप गुजराट टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर है। उन्होंने 12 मुकाबलों में 21 विकेट लिए हैं। जारी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नूर अहमद दूसरे पायदान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा नूर ने 12 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लेटेस्ट लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा122117.57
नूर अहमद122017.25
जोश हेजलवुड101817.27
ट्रेंट बोल्ट121819.88
वरुण चक्रवर्ती121719.35
अर्शदीप सिंह121621.93
वैभव अरोड़ा111624.43
साई किशोर121519.60
हर्षल पटेल111524.66
मोहम्मद सिराज121527.06
हर्षित राणा111527.20