सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अपना 150 आईपीएल विकेट लिया। वह सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल ने सिर्फ 2381 गेंदों में ये कारनामा करके दिखाया है।
पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए। मलिंगा ने 150 विकेट हासिल करने के लिए 2444 गेंदों डाली थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। चहल ने 2543 गेंदों में ये कारनामा किया। चहल 172 मैचों में 219 विकेट झटक चुके हैं। वह आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 2656 गेंदों में 150 विकेट हासिल किए। वह सबसे कम गेदों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट झटके हैं।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2832 गेंदों में 150 विकेट हासिल किए थे। बुमराह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें नंबर पर हैं। बुमराह ने आईपीएल में 141 मैचों में 178 विकेट लिए हैं।