बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में दो ट्रांसफॉर्मर खराब
बुंडू नगर में मिलन मंदिर और महावीर मंदिर के सामने स्थित दो ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने से तीन दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। लगभग 250 घरों में बिजली नहीं है। स्थानीय निवासियों ने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने...

बुंडू, संवाददाता। बुंडू नगर स्थित मिलन मंदिर और महावीर मंदिर के सामने स्थित दो ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने से तीन दिनों से बुंडू का एक बड़ा भाग अंधेरे में है। इन दोनों जगहों पर बिजली गुल होने से लगभग 250 घरों में अंधेरा छा गया है। बुंडूवासियों का कहना है कि इन दोनों ट्रांसफॉर्मरों पर सर्वाधिक लोड है। गर्मी के दिनों में इन ट्रांसफॉर्मरों पर लोड और अधिक बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी कारण प्रायः हर गर्मी में ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाते हैं। बुंडूवासियों ने बुंडू बाजार के आसपास नए जगह चिह्नित कर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगने की मांग की है।
ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दी गई है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करते हुए बिजली विभाग से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।