ई-रिक्शा से गिरकर महिला घायल
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रविवार को ई-रिक्शा से गिरकर

ई नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रविवार को ई-रिक्शा से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना उस समय घटी, जब महिला अपनी रिश्तेदार के घर से लौट रही थी। स्थानीय लोगों ने महिला को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला की पहचान हीरा देवी (55) के रूप में हुई है। जो कदवा प्रताप नगर की निवासी हैं और उनके पति का नाम मिथिलेश सिंह है। जानकारी के अनुसार, महिला खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित करना गांव से कदवा प्रताप नगर लौट रही थी।
महिला के साथ बैठे परिजनों ने बताया कि वे सभी ई-रिक्शा से यात्रा कर रहे थे। अचानक महिला को झपकी आ गई, और इसी दौरान वह ई-रिक्शा से गिर गई। गिरते वक्त महिला का सिर फट गया, जिससे उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।