Power Supply Disruption for Transformer Installation at Pakadhtala Substation नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों को हुई परेशानी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Supply Disruption for Transformer Installation at Pakadhtala Substation

नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों को हुई परेशानी

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। पकड़तल्ला पावर सब स्टेशन में सोमवार को 10 एमवीए का पावर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों को हुई परेशानी

पकड़तल्ला पावर सब स्टेशन में सोमवार को 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने को लेकर सोमवार को कहलगांव, शिवनारायणपुर और घोघा वन और टू फीडर की विद्युत आपूर्ति नौ घंटे तक बाधित रही। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की वजह से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक आपूर्ति बाधित रही। काम कर रहे टेक्नीशियन ने बताया कि और आधे घंटे अतिरिक्त समय लगने की संभावना है। सहायक विद्युत अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि पकड़तल्ला पावर में सब स्टेशन की आपूर्ति क्षमता बढ़कर 30 एमवीए हो गई है। पूर्व में ही इस सब स्टेशन में दस-दस एमवीए की दो और पांच एमवीए की एक ट्रांसफॉर्मर लगाई गई थी।

एक साथ चारों फीडरों में आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। पावर स्टेशन की सप्लाई क्षमता में वृद्धि के बाद अब गर्मी में लोड बढ़ने के बावजूद रोटेशन जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। केंद्र के सभी फीडरों में एक साथ बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी। नए ट्रासंफॉर्मर के चालू होने के साथ ही पावर सब स्टेशन की क्षमता में पर्याप्त वृद्धि हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्युतकर्मियों का दल नए ट्रांसफॉर्मर को चालू करने की तैयारी में लगा हुआ है। दो से तीन दिनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।