एक दिन पहले खोला एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर, स्थगित
Meerut News - मेरठ में एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद ने एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर कोड K-4003 एक दिन पहले खोल दिया। यह परीक्षा मंगलवार को होनी थी, लेकिन इसे गलत तरीके से सोमवार को खोल दिया गया। विश्वविद्यालय ने...

मेरठ। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर कोड के-4003 को एक दिन पहले ही खोल दिया गया। यह पेपर आज यानी मंगलवार को दस से एक बजे की पाली में होना था, लेकिन कॉलेज ने सोमवार को द्वितीय सेमेस्टर के पेपर में इसे खोल दिया। गलत पेपर खोलने की सूचना कॉलेज ने विश्वविद्यालय को दी। इसके बाद विवि ने आज होने वाले एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के उक्त पेपर कोड के-4003 की परीक्षा स्थगित कर दी। अब यह पेपर तीन जून को पूर्व निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर होगा। विवि में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं में सोमवार को एमएमएच कॉलेज ये उक्त गलती हुई।
विवि के अनुसार उक्त पेपर कोड को छोड़कर अन्य किसी भी परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही होंगे। छात्र अधिक जानकारी www.ccsuniversity.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं। विवि ने कॉलेजों से भी उक्त बदलाव की सूचना छात्रों को देने के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।