Hazaribagh pmo official house theft thief took costly jewellery clothes and utensils हजारीबाग में PMO अधिकारी के घर चोरी, बेशकीमती गहनों के साथ ये सामान भी ले गए, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Hazaribagh pmo official house theft thief took costly jewellery clothes and utensils

हजारीबाग में PMO अधिकारी के घर चोरी, बेशकीमती गहनों के साथ ये सामान भी ले गए

अलग-अलग दो खिड़कियों का ग्रिल और उसमें लगे दरवाजे को तोड़कर चोरी की गई। पड़ोसी से सूचना मिलने पर 19 मई को रविरंजन की मां मिथिलेश देवी यहां घर पहुंची, तो देखने के बाद पता चला कि चोरी हुई है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 20 May 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
हजारीबाग में PMO अधिकारी के घर चोरी, बेशकीमती गहनों के साथ ये सामान भी ले गए

रविवार देर रात हजारीबाग में चोरों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर आसीन अधिकारी रविरंजन के रामनगर-विष्णुपुरी मार्ग अंतर्गत जगदीश कॉलोनी स्थित उनके आवास को निशाना बनाया। दो अलग-अलग खिड़कियों को तोड़कर चोर घर में घुसे। वहां दो कमरों में अलमीरा, बक्शे, ब्रीफकेस आदि के लॉक तोड़ बेशकीमती सोने-चांदी की ज्वेलरी, कपड़े और बर्तन लेकर चंपत हो गए।

अलग-अलग दो खिड़कियों का ग्रिल और उसमें लगे दरवाजे को तोड़कर चोरी की गई। पड़ोसी से सूचना मिलने पर 19 मई को रविरंजन की मां मिथिलेश देवी यहां घर पहुंची, तो देखने के बाद पता चला कि चोरी हुई है।

हजारीबाग पी1-रविरंजन की मां मिथिलेश देवी ने बताया कि दोनों कमरों में सामान बिखरे पड़े हैं। ब्रीफकेश, बक्शे, अलमीरा आदि के लॉक टूटे हुए हैं। इस चोरी से अमूमन पांच लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। इस संबंध में सदर थाना में आनलाइन आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान को बरामद कराने की गुहार थाना प्रभारी से लगाई गई है। आवेदन रविरंजन की मां के नाम से दिया गया है।