Aakash Chopra not happy with rishabh pant after he seemed frustrated and angry during matches कोई टीम ऐसा कप्तान नहीं चाहती...ऋषभ पंत की इस हरकत से आकाश चोपड़ा का पारा हुआ हाई; जानिए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra not happy with rishabh pant after he seemed frustrated and angry during matches

कोई टीम ऐसा कप्तान नहीं चाहती...ऋषभ पंत की इस हरकत से आकाश चोपड़ा का पारा हुआ हाई; जानिए

ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि ऋषभ पंत मैदान पर काफी परेशान दिख रहे हैं, जोकि अच्छा संकेत नहीं है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
कोई टीम ऐसा कप्तान नहीं चाहती...ऋषभ पंत की इस हरकत से आकाश चोपड़ा का पारा हुआ हाई; जानिए

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से गुजर रही है। नए कप्तान ऋषभ पंत टीम के प्रदर्शन से काफी दबाव में हैं। उनकी बल्लेबाजी भी सुपर फ्लॉप रही है, जिसके कारण उनको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मैदान पर जिस तरह ऋषभ पंत परेशान दिखते हैं, वैसा कप्तान लखनऊ की टीम नहीं देखना चाहेगी। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सोमवार को हैदराबाद से भिड़ेगी। लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे।

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 129 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन बनाए हैं। कई मैचों के दौरान वह मैदान पर काफी परेशान भी दिखे। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर उस मैच का जिक्र किया है, जिसमें ऋषभ पंत धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पवेलियन लौटते समय गुस्से में थे।

ये भी पढ़ें:एशिया कप को लेकर BCCI ने दिया अपडेट, भारत के बाहर होने की रिपोर्ट पर ये कहा

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''मेरा ध्यान एक बार फिर ऋषभ पंत पर रहेगा। वह एक अच्छा खिलाड़ी है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन सच्चाई है कि उन्होंने इस साल अच्छा नहीं किया है। ऐसा लग रहा था कि वह बेहद परेशान और निराश थे। ऐसा कप्तान आप नहीं चाहते, जो मैदान पर निराश दिखे। आप और मैं कभी नहीं जान पाएंगे कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। कप्तान के चेहरे से यह पता नहीं चलना चाहिए कि वह गुस्से में हैं, लेकिन गुस्सा साफ दिख रहा था, जो अच्छी बात नहीं है।"

लखनऊ की टीम के लिए मौजूदा सत्र में सबसे बड़ी निराशा कप्तान पंत का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने इस सत्र के 11 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक-रेट और 12.80 की औसत से 128 रन ही बनाए हैं। यह इतना निराशाजनक है कि चीजों में यहां से सुधार की ही उम्मीद की जा सकती है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |