BCCI secretary Devajit Saikia refutes Reports Claiming India withdrawal from asia cup says board has not even discusse एशिया कप को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया बड़ा अपडेट, भारत के बाहर होने की रिपोर्ट पर ये कहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI secretary Devajit Saikia refutes Reports Claiming India withdrawal from asia cup says board has not even discusse

एशिया कप को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया बड़ा अपडेट, भारत के बाहर होने की रिपोर्ट पर ये कहा

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि बोर्ड ने इस साल के एशियाई क्रिकेट परिषद टूर्नामेंट से हटने की संभावना पर कोई चर्चा नहीं की है। उन्होंने सभी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
एशिया कप को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दिया बड़ा अपडेट, भारत के बाहर होने की रिपोर्ट पर ये कहा

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत के एशिया कप से हटने की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड ने इस साल के एशियाई क्रिकेट परिषद टूर्नामेंट से हटने की संभावना पर अभी तक कोई चर्चा नहीं की है। सोमवार को कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप से हटने की बात से साफ इनकार किया है।

सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई भारतीय टीमों को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की दो प्रतियोगिताओं में ऐसे समय में प्रतिस्पर्धा नहीं करने देगा जब इस क्रिकेट संस्था का नेतृत्व एक पाकिस्तानी कर रहा है और कुछ ही दिन पहले दोनों पड़ोसी देशों के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं और एसीसी के अध्यक्ष का पद भी संभालते हैं। गत चैंपियन भारत सितंबर में टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले पुरुष एशिया कप की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप आवंटित किया गया है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से कहा, ''सुबह हमें इस बारे में पता चला कि कई न्यूज रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग ना लेने का फैसला किया है, जो एसीसी के दोनों टूर्नामेंट हैं। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के संबंध में ना तो कोई चर्चा की है और ना ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है।"

ये भी पढ़ें:गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री, RCB की बैठे-बिठाए मौज; पंजाब का 11 साल का सूखा खत्म

उन्होंने आगे कहा, ''मौजूदा समय हमारा पूरा ध्यान आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज (पुरुष और महिला दोनों) पर है। एशिया कप या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलबाजी और काल्पनिक है।'' सैकिया ने कहा, ‘‘यह कहा जा सकता है कि बीसीसीआई जब भी एसीसी की किसी प्रतियोगिता पर कोई चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |