These three Pakistan cricketers including Fakhar Zaman Set to Get PCB central contracts फखर जमां समेत तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर की चमकेगी किस्मत! PSL देख PCB ने बनाया नया प्लान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़These three Pakistan cricketers including Fakhar Zaman Set to Get PCB central contracts

फखर जमां समेत तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर की चमकेगी किस्मत! PSL देख PCB ने बनाया नया प्लान

फखर जमां समेत तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर की किस्मत चमक सकती है। पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 देखने के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर नया प्लान बनाया है।

भाषा Mon, 19 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
फखर जमां समेत तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर की चमकेगी किस्मत! PSL देख PCB ने बनाया नया प्लान

फखर जमां, हसन अली और फहीम अशरफ को पिछले साल बाहर किए जाने के बाद 2025-26 सत्र के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के केंद्रीय अनुबंध की सूची में शामिल किए जाने की उम्मीद है। पीसीबी ने पिछले साल केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा अक्टूबर तक टाल दी थी। हालांकि ये अनुबंध एक जुलाई से 30 जून तक चलते हैं।

इन तीनों खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन और फिटनेस मुद्दों के कारण पिछले केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर रखा गया था लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें फिर से दावेदारी में ला दिया है।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जुलाई में नए केंद्रीय अनुबंध दिए जाने वाले खिलाड़ियों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।’’ पिछले सात-आठ महीने में साधारण प्रदर्शन के बाद कुछ खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:गिलेस्पी ने खोली PCB की करतूत की पोल, बेचा गया था ये सपना; बोले- अब भी इंतजार है

पीसीबी और सीनियर खिलाड़ियों ने 2023 में केंद्रीय अनुबंधों के लिए तीन साल के वित्तीय ढांचे पर सहमति व्यक्त की थी और यह मौजूदा मॉडल का आखिरी साल है।

सूत्र ने कहा, ‘‘मासिक रिटेनर या मैच फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है। वित्तीय मॉडल 2025-26 के लिए भी वही रहेगा क्योंकि पीसीबी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है।’’