CSK नहीं करेगी इस चीज से समझौता, हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया क्लियर; बोले- मैं तो फैन हूं
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अनुभव को तरजीह देना जारी रखेगी। चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्लियर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं तो एक्सपीरियंस का फैन हूं।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए आईपीएल 2025 का सत्र बेहद खराब रहा है लेकिन हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सोमवार को संकेत दिया कि टीम अनुभव को तरजीह देने की अपनी सोच के साथ समझौता नहीं करेंगे। न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में निवेश करने का वादा करते हुए कहा कि अनुभव टूर्नामेंट जीतने में मदद करता है। अनुभवी खिलाड़ियों और पुरानी रणनीतियों पर अत्यधिक निर्भरता के लिए आलोचना का सामना कर रही पांच बार की चैंपियन टीम दो मैच बाकी रहते तालिका में सबसे नीचे है।
फ्लेमिंग से जब पूछा गया कि क्या आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और नूर अहमद के प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन को युवाओं पर भरोसा करने का हौसला दिया है? फ्लेमिंग ने इन खिलाड़ियों की सराहना करते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘निश्चित रूप से उनका प्रभाव सकारात्मक रहा है। हमारे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण सत्र रहा है। हमें जल्दी ही अहसास हो गया कि हम लय में नहीं हैं। इसलिए इन खिलाड़ियों को शामिल करने का मौका मिला। हम टीम का फिर से गठन करने की कोशिश कर रहे हैं और ये सभी युवा खिलाड़ी निश्चित रूप से भविष्य के लिए तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि युवा और अनुभव का मिश्रण होना चाहिए। मैं अनुभव का प्रशंसक हूं, अनुभव से टूर्नामेंट जीते जाते हैं। इस देश में युवा और प्रतिभा ऐसी चीज है जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते।’’ फ्लेमिंग से जब जोर देकर पूछा गया कि वह किस तरह से टीम के पुनर्निर्माण की योजना बना रहे हैं । इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वे उपलब्ध युवा प्रतिभाओं को अच्छे से परखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है, उनके बारे में बात करने से पहले हमें बहुत सारे सवाल मिले। यह इस तीन साल के चक्र के लिए रोमांचक है। आईपीएल के इर्द-गिर्द चुनौतियों में से एक यह है कि हर तीन साल में आपको अपनी टीम को फिर से बनाना होता है। यह एक खूबसूरत और शानदार खेल है।’’
फ्लेमिंग ने कहा कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण ही उनके लिए आगे बढ़ने का रास्ता होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आप शीर्ष रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो आप पाएंगे कि उनके पास काफी अनुभव है। लेकिन इसमें युवा खिलाड़ियों द्वारा किए गए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन भी शामिल हैं जो बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए यह संतुलन सही होना चाहिए।’’ फ्लेमिंग ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या करिश्माई एमएस धोनी खेलना जारी रखेंगे या मेंटर बनेंगे। उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे नहीं पता।’’ उन्होंने कहा कि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम सत्र को अच्छे से खत्म करने के लिए प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए सत्र को अच्छे से खत्म करना महत्वपूर्ण है। हमने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और उस लय को बनाए रखना चाहेंगे।’’