गुजरात टाइटंस के इस 'सरप्राइज' से सजंय मांजरेकर हुए खुश, आखिरी स्पॉट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
गुजरात टाइटंस समेत तीन टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आखिरी स्पॉट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी की है।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री की। जीटी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (जीटी) के खिलाफ 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। जीटी ने 200 रन का टारगेट 19 ओवर में चेज किया। गिल ने नाबाद 93 जबकि साई सुदर्शन ने नाबाद 108 रन बनाए। जीटी ने ना सिर्फ खुद प्लेऑफ का टिकट कटाया बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की भी अगले चरण में एंट्री करा दी। गुजरात के 18, आरसीबी और पीबीकेएस के खाते में फिलहाल 17-17 अंक हैं। एक जीत से तीन टीमों की प्लेऑफ में एंट्री वाले 'सरप्राइज' ने संजय मांजरेकर को खुश कर दिया है। उन्होंने साथ ही प्लेऑफ के चौथे और आखिरी स्पॉट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी की।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, “गुजरात टाइटंस ने कमाल कर दिया। उन्होंने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि दो अन्य टीमों को क्वालिफाई करने में मदद करके थोड़ी कम्युनिटी सर्विस भी की। जब क्रिकेटिंग लॉजिक सही साबित होता है तो मैं वाकई खुश होता हूं। जब ऐसा नहीं होता तो मुझे थोड़ी तकलीफ होती है। अब तीन मजबूत टीमें आगे बढ़ चुकी हैं। जहां तक चौथे स्थान की बात है तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से किसी एक की किस्मत चमकने की संभावना है। हमें जल्द ही पता चल जाएगा। अगर दिल्ली अपने अगले दो मैच जीत जाती है तो वो उस स्थान की पूरी तरह हकदार होगी। डीसी वर्सेस जीटी मैच में कई चीजें थीं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि यह एक बड़ा दिन था। एक जीत के बाद अचानक एकसाथ तीन टीमों ने क्वालिफाई किया।”
पूर्व क्रिकेटर ने टॉप-2 के महत्व पर भी बात की क्योंकि इससे टीमों को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। मांजरेकर ने कहा, '' हर टीम टॉप-2 में रहना चाहती है। दो महीने तक लीग मैच खेलने के बाद आप नहीं चाहेंगे कि आपका पूरा अभियान सिर्फ एक नॉकआउट गेम पर टिका रहे। प्लेऑफ फॉर्मेट शीर्ष टीमों को फाइनल में जगह बनाने के दो मौके देकर निरंतरता को पुरस्कृत करता है। अगर आपने लंबे सीजन में इतनी मेहनत की है तो आप एक मौके से ज्यादा के हकदार हैं। इसीलिए टॉप-2 में रहना इतना महत्वपूर्ण है।” बता दें कि लीग चरण 27 मई को समाप्त होगा। प्लेऑफ मुकाबले 29 मई शुरू होंगे। वहीं, 18वें सीजन का फाइनल तीन 3 जून को आयोजित होगा।