Lucknow Super Giants captain Rishabh Pant and Digvesh Singh Rathi fined by BCCI after LSG Slow Over Rate and reaction ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, दिग्वेश राठी को मिली इस करतूत की सजा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Lucknow Super Giants captain Rishabh Pant and Digvesh Singh Rathi fined by BCCI after LSG Slow Over Rate and reaction

ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, दिग्वेश राठी को मिली इस करतूत की सजा

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाज दिग्वेश राठी पर मोटी जुर्माना बीसीसीआई ने ठोका है। कप्तान पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है, जबकि गेंदबाज राठी की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, दिग्वेश राठी को मिली इस करतूत की सजा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर मोटा जुर्माना बीसीसीआई ने ठोका है। इसके अलावा लखनऊ की टीम के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी भी फाइन लगा है। स्लो ओवर रेट के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच के दौरान भी सजा मिली थी और अब कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का फाइन लगा है। वहीं, दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद अभद्र इशारा किया था। पिछले मैच में भी उनको इसी करतूत की वजह से सजा मिली थी। वे विकेट लेने के बाद बल्लेबाज की तरफ ऐसे इशारा करते हैं, जैसे उनका हिसाब-किताब निपटा रहे हैं।

आईपीएल की ओर से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 16वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:5 विकेट लिए, 16 गेंदों में 28 रन बनाए; फिर भी पांड्या ने ली हार की जिम्मेदारी

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर भी भारी जुर्माना लगा है। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन किया। इसके लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्होंने दो डिमेरिट अंक अर्जित किए हैं। इससे पहले एक डिमेरिट अंक भी वे उनके खाते में जुड़ चुका है, जो उनको 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एलएसजी के मैच के दौरान मिला था। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।