5 विकेट चटकाए, 16 गेंदों में 28 रन बनाए; फिर भी हार्दिक पांड्या ने ली MI हार की पूरी जिम्मेदारी
- हार्दिक पांड्या ने कहा है कि मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, आईपीएल 2025 में एमआई ने तीसरा मैच गंवाया है। हार्दिक पांड्या आखिर तक क्रीज पर थे, लेकिन जीत नहीं दिला पाए।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली है। हार्दिक पांड्या ने माना है कि बैटिंग यूनिट के तौर पर मुंबई की टीम को हार मिली, लेकिन वे आखिर तक क्रीज पर थे। इस वजह से उन्होंने हार का जिम्मेदार खुद को भी ठहराया है। मुंबई की टीम की ये इस सीजन में तीसरी हार है। मुंबई ने सिर्फ एक मुकाबला घर पर जीता है और तीन मुकाबले घर से बाहर हारे हैं। आखिरी के 2 ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, लेकिन 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन आए। इस दौरान तिलक वर्मा को भी रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटना पड़ा था। हार्दिक पांड्या ने 20वें ओवर की शुरुआत छक्के से की थी और अगली गेंद पर 2 रन लिए थे, लेकिन अगली चार गेंदों में सिर्फ 1 रन बना और टीम 12 रन से मैच हार गई। इस मैच में हार्दिक पांड्या को पांच विकेट भी मिले, लेकिन वह किसी काम नहीं आए।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने कहा, "जब आप हारते हैं तो यह निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो, हमने उस विकेट पर 10-15 रन दे दिए। मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है (उनके पांच विकेट पर)। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं। मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और कुछ स्मार्ट विकल्प आजमाता हूं। मैं विकेट लेने की कोशिश नहीं करता। मैं डॉट बॉल फेंकने की कोशिश करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम उठाने देता हूं।"
उन्होंने आगे हार के कारणों के बारे में बताया और उन्होंने हार की जिम्मेदारी भी ली। कप्तान हार्दिक ने कहा, मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम पीछे रह गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता। पूरी बल्लेबाजी यूनिट को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।" कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे टीम को हिदायत देते हुए कहा, "गेंदबाजी में होशियार रहें। बल्लेबाजी में मौके लें। थोड़ी आक्रामकता के साथ सरल क्रिकेट खेलें। चूंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, कुछ जीत और हम लय में आ सकते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।