बांका : विभागीय उदासीनता से परेशान पोठिया महादलित टोला, पिछले आठ माह से जल संकट चरम पर
बांका जिले के पोठिया पंचायत के महादलित टोला के दर्जनों परिवार पिछले आठ महीनों से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। दो चापाकल खराब हो चुके हैं और जलापूर्ति टंकी पिछले वर्ष से बंद है। इस स्थिति के कारण...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 05:52 PM

बांका : जिले के पोठिया पंचायत अंतर्गत महादलित टोला के दर्जनों परिवार विगत आठ महीनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके, संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि टोले में लगे दो चापाकल पूरी तरह खराब हो चुके हैं, वहीं एकमात्र जलापूर्ति टंकी पिछले वर्ष से ही बंद पड़ी है। इस कारण महिलाओं और बच्चों को एक किलोमीटर दूर पहाड़ी झरने या दूसरे टोले से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।