Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsAttack Over Land Dispute Woman Seriously Injured in Nevada Village
रंजिश में महिला को पीटा, तीन पर मुकदमा
Pratapgarh-kunda News - कधंई थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में जमीन विवाद के चलते मंजू देवी पर हमला हुआ। 11 मई को पड़ोस की अनीता से विवाद के बाद, आधा दर्जन लोगों ने मंजू को लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से गंभीर रूप से घायल कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 19 May 2025 05:52 PM
बाबा बेलखरनाथ धाम। कधंई थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी हरिलाल वर्मा की पत्नी मंजू देवी ने कधंई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 मई को पड़ोस की अनीता आदि से जमीन के विवाद में कहासुनी हो गई थी। मंजू को अकेला पाकर आधा दर्जन लोगों ने लाठी,डंडे, ईंट-पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने मंजू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। छह दिन बाद अस्पताल से घर पहुंची पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। मंजू देवी की तहरीर पर कधंई पुलिस ने नेवादा गांव की अनीता बुधना,नेहा सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।