डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में समर कैंप का हुआ समापन
जोड़ापोखर । डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कक्षा चौथी से नवीं

जोड़ापोखर। डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कक्षा चौथी से नवीं तक के विद्यार्थियों के लिए समर कैम्प शुरू हुआ। 13 मई से 20 मई तक चलने वाली इस समर कैम्प में कुल 400 विद्यार्थियो ने भाग लिया है। इस कैम्प में पढ़ाई के साथ योगासन, मार्शल आर्ट के अंतर्गत बॉक्सिंग,उशू, कराटे तथा विभिन्न खेल के अंतर्गत बास्केट बॉल , वॉली बॉल, क्रिकेट, हैंड बॉल चित्रकला,तथा मनोरंजन के अन्य कई साधनों की व्यवस्था की गई। प्राचार्या महुआ सिंह ने कहा कि इस तरह के समर कैंप से बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीखते हैं।उनकी रचनात्मकता,कार्यात्मकता तथा सामुहिक कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होती है,साथ ही उनका भरपूर मनोरंजन होता है।मस्ती
भरे इन पलों में बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक संतुलन स्थापित करने में मददगार सिद्ध होती है। समर कैंप का सफल संचालन खेल प्रशिक्षक के रूप में सन्तोष कुमार सिंह, एडी प्रसाद, कुमकुम चक्रवर्ती तथा मार्शल आर्ट के अंतर्गत दिनेश यादव, मनोज शर्मा तथा फाइन आर्ट के अंतर्गत एस सी दास का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।