इंटर और हाईस्कूल के मेधावियों का किया सम्मान
Bagpat News - बालैनी, संवाददाता।इंटर और हाईस्कूल के मेधावियों का किया सम्मानइंटर और हाईस्कूल के मेधावियों का किया सम्मानइंटर और हाईस्कूल के मेधावियों का किया सम

बुढ़सैनी के नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के मेधावी छात्र छात्राएं सम्मानित किए गए। प्रधानाचार्य ने पुरुस्कार देकर सभी मेधावियो को सम्मानित किया। सोमवार को नेताजी सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज मे इंटरमीडिएट और हाईस्कूल मे टॉपर रहे छात्रो को सम्मानित किया गया। इंटरमीडियट विज्ञान वर्ग मे रिया यादव ने 81.2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, वंश 72.2 प्रतिशत अंक के साथ दित्तीय, आरजू 68.6 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इंटरमीडियट कला वर्ग मे 77.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रिया यादव प्रथम, बिंदिया 72.4 अंक के साथ दित्तीय, स्वीटी 69.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय। हाईस्कूल मे छवि 84.17 अंक लेकर प्रथम, वंश 80.83 के साथ दित्तीय और आदित्य 77.67 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
सभी मेधावी छात्रो को प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान मोनिका चौधरी, कासिम अंसारी, बिजेंद्र सिंह, अंकित, विकास, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।