सेल्फ डिफेंस होगा मजबूत, जूडो-कराटे में दक्ष होंगी बेटियां
Bagpat News - - रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के अंर्तगत मिलेगा प्रशिक्षणसेल्फ डिफेंस होगा मजबूत, जूडो-कराटे में दक्ष होंगी बेटियांसेल्फ डिफेंस होगा मजबूत, जूडो

उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं अब विपरीत परिस्थितियों में खुद आत्मरक्षा कर सकेंगी। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना और सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम के अंतर्गत बेटियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूलों में तैनात अनुदेशक बेटियों को शिक्षा के साथ जूडो-कराटे और लाठी चलाने में दक्ष करेंगे। बेटियों को अपनी रक्षा स्वयं करने और स्वावलंबी बनाने के लिए अलग-अलग विधाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी स्कूलों से कक्षा छह से आठवीं तक की बेटियों को चिन्हित कर जूडो-कराटे के साथ लाठी चलाने में भी दक्ष किया जाएगा।
छात्राओं को प्रतिदिन 40 मिनट आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। स्कूलों में तैनात अनुदेशक, व्यायाम और खेल शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर बीएसए योजना का संचालन कराएंगे। अधिकारियों का कहना है कि पीटीआई को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जल्द ही उन्हें स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। ------ प्रशिक्षकों को मिलेगा मानदेय अधिकारियों बताया कि अधिक से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि पूरी होने पर प्रशिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। प्रोग्राम की सफलता के लिए जिला समंवयक बालिका शिक्षा के साथ कार्ययोजना बन जाने के बाद स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक, व्यायाम शिक्षक, शिक्षिका, कस्तूरबा विद्यालयों के स्पोट्र्स शिक्षकों के ऑनलाइन उन्मुखीकरण का कार्य भी संपन्न हो गया है। -------- बेटियों को किया जाएगा सम्मानित बेटियों को स्कूल स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में संकुल, ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन और बालिकाओं का मूल्यांकन करने के बाद उत्कृष्ट बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। ---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।