JD U Conducts Outreach Campaign in East Singhbhum for Organizational Expansion ग्रामीण इलाकों में जदयू का जनसंपर्क अभियान, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJD U Conducts Outreach Campaign in East Singhbhum for Organizational Expansion

ग्रामीण इलाकों में जदयू का जनसंपर्क अभियान

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पूर्वी सिंहभूम में संगठन विस्तार के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्रामीणों से मुलाकात की गई, जहाँ समस्याओं पर चर्चा हुई। जदयू नेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 19 May 2025 12:05 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण इलाकों में जदयू का जनसंपर्क अभियान

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम के जिला पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में बोड़ाम, पटमदा एवं कटिंग क्षेत्र में संगठन विस्तार के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत कटिंग चौक से हुई, जहां स्थानीय नेताओं सागर महतो एवं राजन कुंभकार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने कमालपुर में अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ नेता सुरेश केडिया से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बोड़ाम में पुराने नेताओं वनमाली बनर्जी एवं लक्ष्मण सिंह सरदार तथा बेल्टाड में जनसंघकालीन नेता बबलू दत्ता से भी मुलाकात की गई।

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं, ब्लॉक कार्यालय में अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार और किसानों की परेशानी पर गंभीर चर्चा हुई। जदयू नेताओं ने इन मुद्दों पर आंदोलन की योजना बनाने और ग्रामीणों के हक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।